Chaitra Navratri Ashtami 2022: चैत्र नवरात्रि अष्टमी के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2022-04-08 515

Chaitra Navratri, Durga Ashtami 2022: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 02 अप्रैल से हुई है, जो कि 10 अप्रैल तक चलेगी। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यानी आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां महागौरी को ममता की मूरत कहा जाता है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार मां महागौरी की पूजा करने से राहु के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं। नवरात्रि के पावन दिनों में अष्टमी तिथि का खास महत्व है। वीडियो में जानें चैत्र नवरात्रि अष्टमी के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं ?

Chaitra Navratri, Durga Ashtami 2022: This year Chaitra Navratri has started from 02 April, which will last till 10 April. The worship of nine forms of Maa Durga in Navratri is considered very special. Maa Mahagauri, the eighth form of Goddess Durga, is worshiped on the eighth day of the Shukla Paksha of Chaitra month. It is a religious belief that by worshiping Maa Mahagauri with a sincere heart on Ashtami Tithi, all the wishes of the devotees are fulfilled. Maa Mahagauri is called the idol of Mamta. According to astrological beliefs, the evil effects of Rahu are reduced by worshiping Maa Mahagauri. Ashtami Tithi has special significance in the holy days of Navratri.Watch Video and Know Chaitra Navratri Ashtami Ke Din Kya Khana Chahiye Kya Nahi ?

#ChaitraNavratri2022

Videos similaires